104 total views

ऋषिकेश-लक्ष्मणझूला के पास नीलकंठ मोटर मार्ग में पीपलकोटी से करीब दो किमी पहले घुमावदार मोड़ मे रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर से गया एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया सूत्रों ने बताया कि इस वाहन में 13 लोग सवार थे जिॊमे से दो मासूम बच्चों व एक महिला की घटना मे मौत हो गई जबकि अन्य घायलों का एम्स में उपचार चल रहा है। करीब 3:30 बजे रविवाक को रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर से एक ही परिवार के 13 लोग वाहन में सवार होकर नीलकंठ दर्शन के लिए जा रहे थे। पीपलकोटी से करीब दो किमी पहले वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिर गया गनीमत रही कि इस वाहन के पीछे – पीछे चल रहे राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अंतर्गत गौहरी रेंज की वन टीम ने खाई में गिरता हुवा देख लिया । वन कर्मचारियों ने आसपास के लोगों और थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को इसकी सूचना दी इस घटना के बाद राजकीय चिकित्सालय पहुचे दो मासूम बच्चों और युवती को किया मृत घोषित कर दिया गया ।मौके पर पहुंचे लोग और वन कर्मचारियों की मदद से घायलों को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया।इसके अलावा अन्य घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया।थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब 3:30 बजे की है।
हादसे में हुए घायलों के नाम
वाहन में गली नंबर एल कस्तूरी वाटिका रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर निवासी सुरेश (35) पुत्र चैनसुख, पुष्पा देवी (30) पत्नी सुरेश, दिव्यांश (6) पुत्र सुरेश, दिप्ती (4) पुत्री सुरेश, सोमपाल (55) पुत्र शोभाराम, चमेली देवी (50) पत्नी सोमपाल, कमलेश (20) पुत्री सोमपाल, अमित (36) पुत्र चैनसुख, ऊषा (35) पत्नी अमित, हर्ष (8) पुत्र अमित, तनु (14) पुत्री अमित, फूलसोंगा रुद्रपुर निवासी प्रियंका (15) पुत्र विशंबर दयाल, विनय कुमार (19) पुत्र विशंबर दयाल सवार थे। इस हादसे में चालक सुरेश का छह वर्षीय बेटा दिव्यांश, चार वर्षीय बेटी दिप्ती और साली कमलेश की मौत हो गई। अन्य घायलों को एम्स में स्वास्थ्य उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.