152 total views

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बार एसोसिएशन के आह्वान पर अल्मोड़ा में भी अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से विरत रहे उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय के द्वार पर वार के जिलाध्यक्ष शेखर लखचौरा के नेतृत्व में 2 घंटे तक धरना दिया इस इस अवसर पर आयोजित जनसभा में अधिवक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में अधिवक्ताओं को अपने सम्मान के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा धरने की अध्यक्षता शेखर लखचौरा ने किया तथा संचालन सचिव पवन पांडे, भगवत मेर द्वारा संयुक्त रूप से किया ।

आज के धरने मे बार एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार उपाध्यक्षा सुनीता पाण्ड़े , उपाध्यक्ष कुन्दन लटवाल , सह कोषाध्यक्ष इम्तियाज आलम भोला शंकर जोशी नारायण जीना सुरेश अग्निहोत्री मुरली मनोहर भट्ट आदि ने विशेष सहयोग दिया

अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि न्यायिक अधिकारी उनके साथ सम्मान पूर्ण व्यवहार नहीं कर रहे हैं जिसके खिलाफ अधिवक्ता गण पूरे प्रदेश में आंदोलनरत है इस अवसर पर अधिवक्ता चामू सिंह गस्याल ने कहा कि बाहर हो या बेंच दोनों को आपस में सहयोग के साथ कार्य करना चाहिए वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद लाल वर्मा ने कहा के अधिवक्ता कोर्ट का अफसर होता है जो न्यायिक कार्यों में न्यायालय का सहयोग करता है ।अधिवक्ता के साथ न्यायालय परिसर के भीतर अच्छा व्यवहार होना चाहिये वरिष्ठ अधिवक्ता जमन सिंह बिष्ट ने कहा बार एवं बेंच एक गाड़ी के दो पहियों की तरह काम करते हैं आज के समय दोनों के बीच में सामंजस्य होना चाहिये वरिष्ठ अधिवक्ता पीसी तिवारी ने कहा यदि न्यायालय में अधिवक्ताओं का सम्मान नहीं होगा तो न्याय की गरिमा भी नहीं रह सकती अतः अधिकारियों को अधिवक्ताओं के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध होने चाहिए उन्होंने कहा यदि न्यायालय मनमानी करेंगे तो न्याय कहां रहेगा ।वरिष्ठ अधिवक्ता महेश चंद्र ने आरोप लगाया के अधिकारी अपनी कुर्सी का रौब दिखाते हैं जो उचित नहीं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेश परिहार ने कहा के अधिकारियों के बीच समय-समय पर बैठकें हो तो ऐसी स्थितियां नहीं हो सकती धरना स्थल पर गजेंद्र मेहता, जीवन चन्द्र जेसी तथा त्रिभुवन पांडे ने विचार रखे धरना स्थल विभा पांडे , रवीन्द्र सिंह बिष्ट , भूपेन्द्र सिह म्यान , देवेश विष्ट माधोसिंह जीना सुनील कुमार, प्रेम आर्या , , प्रताप सिंह अधिकारी कृष्ण सिंह बिष्ट प्रताप सिंह अधिकारी अनुप कुमार हरीश लोहमी , भावना जोशी कवीन्द्र पन्त , विनोद जोशी वैभव पाण्ड़े रोहित विष्ट बंन्दना कोहली बिनोद फुलारा निर्मल रावत शैफाली , विनोद जोशी दिवान सिह विष्ट गोधन सिंह बिष्ट आदि-आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.