119 total views

हरिद्वार अपने नाबालिग बेटी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर नशीला पदार्थ खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एक महिला की तहरीर पर जब पुविस ने जांच की को पुलिस के सामने आरोपी कई चौकामे वाले खुलासे किये । इस प्रकरण में दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते काफी प्रयाशों के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । जिसके फलस्वरूप आरोपी मोहम्मद मुस्ताक कादरी पुत्र अकील अहमद निवासी सिरसौल पट्टी सीताराम बदायूं उत्तर प्रदेश पकड़ा गया ।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन लक्सर से आरोपी को पकड़ लिया ।तलाशी के बाद मुस्ताक कादरी के कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज प्राप्त हुई जिससे पता लगता है कि वह मानव व्यापार में गहराई तक लिप्त है। क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन) निहारिका ,प्रभारी निरीक्षक लक्सर यशपाल बेस्ट एवं एएचटीयू टीम के पर्यवेक्षक ने मोहम्मद मुस्ताक कादरी से पूछताछ करने पर बताया कि वह लोगों की नजरों में धूल झोंकने के लिए दिल्ली के फर्जी दस्तावेज बनाकर कार्य करता था उसने हरिद्वार सिडकुल के पास कमरा भी किराए में लिया था किसी को शक न हो इसके लिए वह अपने को रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन का अफसर बताता था आरोपी पर पूछताछ करने पर उसने बताया की विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर वह हमेशा भूले भटके बच्चों को भी तलाश करता था। जरूरतमंद लोगों को बच्चा गोद दिलाने के नाम उसने पिछले एक वर्ष मे दो बच्चे का अपहरण किया एक दिल्ली बस अड्डे से ,तथा दूसरे बच्चे को गाजियाबाद से चोरी कर उसने उन्हें बदायूं भेज दिया था ।दिल्ली से बच्चा चोरी होने की घटना के संबंध में थाना कश्मीरी गेट थाने में मुकदमा दर्ज दर्द है ।आरोपी पर गाजियाबाद से भी बच्चे को चुराने का आरोप है पुलिस ने आज दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया ।

ताजा मामले में आरोपी ने खुलाशा किया है कि उसने लक्सर में अभियुक्त मुस्ताक द्वारा नाबालिग को रेलवे स्टेशन हरिद्वार से बहला-फुसलाकर कोतवाली हरिद्वार के शोभा लॉज में ले जाकर दुराचार किया ।होटल मालिक द्वारा नाबालिक की आईडी प्राप्त ना करने के संबंध में उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना को कई कई माह हो गए अब मामले का खुलासा हो रहा है पुलिस ने आरोंपी की निशानदेही पर जनपद देहरादून उत्तराखंड एवं जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश से दो बच्चों को बरामद कर लिया है अभियुक्त द्वारा बनाए गए चाइल्ड हेल्पलाइन के फर्जी दस्तावेज भी बरामद कर लिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.