37 total views
समूचे उत्तर भारत मे रात्री 10 बजकर 19 मिनट पर तेज भूकंप महसूस किए गए। खबरों के अनुसार झटके इतने तेज थे कि लोग अपने-अपने घरों से घबराकर बाहर निकल आए। भूकंप के दिल्ली सहित उत्तराखंड, पंजाब में भी कई हिस्सों में महसूस किये गये इस बीच समय – समय पर कई झटके महसूस किये जा रहे है लोग इन घटनाओं से सहमें हुवे है । दिल्ली एन सी आर में भी झटके महसूस हुवे किसी जानमाल के नुकसान की खबरे मही है रियक्टर स्केल पर भूकम्प की तीब्रता 6.6 मापी गई भूकम्प का रेन्द्र अफगानिस्कान से 90 किलोमीटर दूर कालाफागन में बकाया जा रहा है बताया जा रहा है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए उत्तराखण्ड मे 10.21 पर झटके महसूस हुवे ।