81 total views


अल्मोड़ा उत्तराखंड छात्र संगठन शहीदे आज़म भगत सिंह के बलिदान दिवस पर 23 मार्च को समसामयिक संदर्भ में भगत सिंह विषय पर छात्र युवाओं की एक संगोष्ठी आयोजित करेगा।
उछास के दीपांशु पाण्डे, रश्मी व रेनू ने एक वक्तव्य में कहा कि भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत ने जहा स्वतंत्रता संग्राम में साम्राज्यवादियों के खिलाफ देश के युवाओं को प्रेरित किया। वही उन्होंने कहा था कि जब तक मनुष्य द्वारा मनुष्य का शोषण जारी रहेगा तब तक सच्ची आज़ादी के लिए संघर्ष जारी रहेगा। भगत सिंह का यह सपना अभी पूरा नहीं हुआ
उत्तराखंड छात्र संगठन ने कहा कि 23 मार्च 2023 को दिन 1 बजे सालम समिति के सभागार में यह आयोजित की जाएगी। जिसमें भगत सिंह के विचारों को आज के संदर्भ में समझने और बदलाव की दिशा में युवाओं की भूमिका तय करने में मदद मिलेगी। उछास ने छात्र युवाओं से इस संगोष्ठी में समल्लित होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.