101 total views

अल्मोड़ा दीपक सिंह अधिकारी निवासी अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली अल्मोडा में दी गई तहरीर के आधार पर नितेश कुमार को अल्मोड़ा पुलिस मे गिरफ्तार कर लिया है । दीपक अधिकारी की तहरीर पर हुई दीपक अधिकारी मे अपनी तहपीर मे कहा कि उसकी अनन्त निधि क्रेडिट को आपरेटिव सोसाइटी शाखा अल्मोडा में एफ0डी0 व आर0डी0 खातो में जमा धनराशि कुल 01 लाख 60 हजार रुपये व अन्य निवेशकों की जमा धनराशि को अभियुक्तगण नितेश श्रीवास्तव व देश दीपक श्रीवास्तव आदि धोखाधड़ी कर गबन कर भाग गये है, जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया था। धोखाधड़ी के उक्त अभियोग में अभियुक्त नितेश श्रीवास्तव के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र पूर्व में माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है। अभियुक्त देश दीपक श्रीवास्तव वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी - पतारसी व सूचना संकलन से वांछित अभियुक्त देश दीपक श्रीवास्तव को दिनांक- 17.04.2023 को युनिटि सिटी चौराहा बहादुरपुर, थाना कुडम्बा, लखनऊ उ0प्र0 से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
देश दीपक श्रीवास्तव उम्र 58 वर्ष पुत्र स्व0 परमहंस श्रीवास्तव निवासी ग्राम चिताही थाना त्रिलोकपुर, जिला सिद्धार्थनगर उ0प्र0, हाल निवासी यूनिटी सिटी चौराहा बहादुरपुर, थाना कुडम्बा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीममें 1-उ0नि0 गंगा राम गोला, प्रभारी चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा2- कानि0 सतीश चन्द्र, कोतवाली अल्मोड़ा। शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.