Loading

अल्मोड़ा  7 जून विगत दिनों हुई बरसात के बाद इंद्रा कॉलोनी कॉलेज के ऑडिटोरियम से लगभग 50 मीटर दूर कॉलेज के नाले की दूसरे तरफ स्थित लगभग 60-70 मकानो में दरार व भूमि खिसकने की स्थिति बन गयी है,वार्डवासियों द्वारा सामजिक कार्यकर्ता विनय किरौला को मौके पर बुलाया ।विनय किरौला के नेतत्व में वार्ड वासियों ने जिलाधकारी अल्मोडा को आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील इस इलाके की वस्तु-स्थिति से अवगत कराया,और बरसात से पहले पानी की निकासी की व्यवस्था करवाने की पुर जोर माँग की।जिलाधिकारी द्वारा आपदा की दृष्टि से अति सवेदनशील इस इलाको मे तहसीलदार,सिचाई,भू-गर्भ विभाग के वैज्ञानिकों की टीम गठित कर मौके पर निरीक्षण कराया गया है,विनय किरौला ने कहा कि जिलाधकारी द्वारा इस इलाके में पानी की निकासी के लिए 2 पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए नालों के निर्माण के लिए 2 करोड़ का एस्टीमेट शासन को भेजा गया है,जिसको स्वीकृति मिलने में समय लगेगा,जबकि बरसात आने वाली है,इसलिय हमने जिला प्रशासन से बरसात से पूर्व नालों में पानी की निकासी के लिए दीवारों के निर्माण की माग की है।
मोके पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला,मयंक पंत,लता भट्ट, तहसीलदार अल्मोड़ा, सिचाई खण्ड के तकनीकी अधिकारी,भू-गर्भ विभाग के वैज्ञानिक,नंदी बिष्ट,जगदीश गुरवन्त, महेंद्र बिष्ट,रेनू गुरवन्त,धन सिंह मेर,जगदीश नगरकोटी आदि उपस्थित थे।

Author