346 total views

अल्मोड़ा 31दिसम्बर युवाओं को नशे की गिरफ्त सेछुजा़ान अपपराधिक प्रबृति पर लगाम लगाने की दिशा मे कदम उठाते हुवे अल्मोड़ा पुलिस का नशे के शौौदागरों के खिलाफ अभियान जारी है ।


भतरौजखान पुलिस की पैनी नजर में यू0पी0 के पाँच तस्करो पर थी उन्हें डेढ़ लाख से अधिक कीमत गाँजे के साथ गिरफ्तार किया गया

डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए Youth Against Drugs अभियान के अंतर्गत नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को दिये गये कड़े निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस लगातार नशे के तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रही है।
इसी क्रम में आज 31 दिसम्बर को भतरौजखान पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान मोहान चैक पोस्ट में वाहन संख्या यूके 10 -3555 बोलेरो को चैक किये जाने पर 05 व्यक्तियों के कब्जे से 39 किलो गांजा बरामद किया है।
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि चैकिंग अभियान में वाहन बुलेरो से 39 किलो गाँजा बरामद हुआ। पूछताछ पर अभियुर्तों ने बताया कि सराईखेत से उत्तर प्रदेश में अधिक दामो में बेचने हेतु ले जा रहे थे, पांचों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, तथा वाहन सीज किया गया है। गांजे की कीमत- 1,60,000 रूपये आंकी गईगिरफ्तार अभियुक्तों मे संदीप कुमार उम्र-45वर्ष पुत्र यशपाल सिंह ग्राम रामपुर पोस्ट सुरजन नगर ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश कुंवर पाल उम्र 19 वर्ष पुत्र ज्ञान प्रकाश निवासी ग्राम रामपुर पोस्ट सज्जन नगर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश। मुकेश कुमार उम्र- 27 वर्ष पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम रामपुर पोस्ट सुरजन नगर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश। धर्मेंद्र त्यागी उम्र- 26 वर्ष पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम महेंद्र नगर थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ।महिपाल उम्र- 46 वर्ष पुत्र घसीटा सिंह निवासी ग्राम जाफराबाद थाना रेहड़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश शामिल है गिफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अनीस अहमद थानाध्यक्ष भतरौजखान एसआई विनोद घई का0 नवीन पांडे का0 सतपाल सिंह शामिल है ।