310 total views

हल्द्वानी 3दिसम्बर फारेस्ट मिनिष्ट्रीयल एसोसियेशन के प्रान्तीय आह्वान परबन विभाग के कर्मचारियो का आन्दोलन कार्य वहिस्कार आठवे दिन भी जारी है कर्मचारियो की मांग है कि मीणा को तत्काल हटाया जाय.। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि मीणा कर्मचारियो के साथ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही व अभद्रता कर रहे है

प्रभागीय बनाधिकारी धर्म सिंह मीडा़ द्वारा प्रभाग के समस्थ कार्मिको के साथ उत्पीडन की कार्यवाही के खिलाफ बन बिभाग की हल्द्वानी शाखा द्वारा बिरोध प्रदर्शन किया । कर्मचारी नेताओ ने कहा कि मीणा केवल दुर्ब्यवहार ही नही कर रहे अपितु उत्पीड़न की कार्यवाही भी कर रहे है । आज हल्दवानी मे अरण्य भवन मे कर्मियो द्वारा इस उत्पीडन के खिलाफ लगातार आठवे दिन भी प्रदर्शन कर नारेबाजी की वक्ताओं ने एक स्वर से ऐलान किया कि जब तक धर्म सिंह मीणा का कही और स्थानान्तरणअथवा सम्बद्ध नही नही किया जायेगा उनका आन्दोलन चलता रहेगा । सभा को सम्बोधित करते हुवे कर्मचारी नेता बलवन्तसिंह नेगी ने कहा कि इस सम्बन्ध में 4जनवरी को प्रान्तीय स्तर पर बैठक होंगी जिसमे सभी संघों को आमंम्त्रित किया गया है । यदि मीड़ा को नही हटाया तो 6दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हडताल की जा सकती है । सभा की अध्यक्षता उमेश चन्द्र एवं संचालन देवेन्द्र बिष्ट ने किया