Loading

नैैनीताल 2जनवरी ज्वाहर नवोदय विद्यालय, सुयालबाड़ी, गंगरकोट में हुए कोरोना विस्फोट के बाद स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन हरकत में आ गया यहाँ अध्यनरत 496 छात्र—छात्राओं में से कुल 92 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं। वहीं शेष विद्यार्थियों को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में घर भेजा जा रहा है। नैनीताल जनपद के अधीन सरकारी आवासीय जवाहर नवोदय में कोरोना अटैक के बाद आज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तमाम साजो—सामान के साथ मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां दवाओं का वितरण किया गया, वहीं उप जिलाधिकारी प्रमोद साह ने विद्यालय प्रशासन व स्वास्थ विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दिये


घर लौट रहे स्वस्थ बच्चे
आज रविवार के रोज यहां गरमपानी व सीएचसी सुयालबाड़ी की टीम द्वारा दवा वितरण किया गया। बच्चों को आगाह किया कि वह एक—दूसरे को न छुऐं और मास्क पहनें, जिससे कोरोना संक्रमण नहीं फैले। स्वास्थ्य विभाग से गिरीश चंद्र पांडे व मदन गोस्वामी, सुयालबाड़ी सीएचसी से डॉ. सत्यवीर व कमलेश मौके पर पहुंचे। इन्होंने कोरोना पॉजिटिव बच्चों की पुन: जांच की। वहीं प्राचार्य राज सिंह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में भी जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय प्रबंधन व छात्र—छात्राओं से मास्क व सेनिटाइजर का अनिवार्य प्रयोग करने व एक—दूसरे से उचित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया।

Author