Loading

हल्द्वानी 2 मार्च  लालकुवा पूर्व सी एम हरीश रावत ने निर्वाचन के दिन ड्यूटी मे तैनात कर्मचारियो को मतदान हेतु बैलेट पेपर दिये जाने की अपील करते हुवे निर्वाचन आयोग से कहा कि उनकी बिधानसभा क्षेत्र में सैकड़ो कर्मचारी है जो निर्वाचन के दिन ड्यूटी मे तैनात थे ।मार्च की पहली तिथि तक भी बैलेट पेपर न मिलने से मताधिकार से वंचित है । हरीश रावत ने निर्वाचन आयोग का ध्यान आकृष्ठ करते हुवे कहा है । कि रुद्रपुर मे पी ए सी की दो वाहनियां है ।जिनमें से कई कर्मचारी लालकुवा विधान सभा क्षेत्र में रहते है । ये कर्मचारी बैलेट पेपर का इन्तजार कर रहे है पर अब तक उनके पास बैलेट पेपर नही पहुंचे है

हरीश रावत ने आशंका ब्यक्त करते हुवे कहा कि महज कुछ लोंगों को बैलेट पेपर देकर औपचारिता से काम नही चलेगा अपितु सभी कर्मचारियों को मताधिकार हेतु बैलेट पेपर दिये जाय उन्होंने कहा कि कोई तो है जो कर्मचारियों तक बैलेट पेपर पहुचांने मेे बांधा खडी कर रहा है निर्वाचन आयोग को इस बाधा को दूर करना चाहिये । उन्होंने कहा कि बैलेट मतदान का सम्बन्ध सीधे इस सीट पर खड़े उम्मीदवारों से जुड़ा है।

Author