Loading

[1/2, 08:02] दयाकृष्ण काण्डपाल: Search
Uttarakhand City News
Uttarakhand City News

उत्तराखणड़ पुलिस नशे के खिलाफ ब्यापक अभियान चला रही है एस एॊ पी पंकज भट्ट का अल्मोड़ से शुरू हुवा नशे के खिलाफ धऱ पकड का कार्यक्रम जारी है । पलिस को एक बडी़ कामयाब तब मिली जब लाखों मूल्य का ड्रग वह युवाओं मे बाटने की तैयारी कर रहा था

हल्द्वानी -:वास्तव में कुछ घिनौने किस्म के लोगों के कारण ही समाज में कुरीतियां एवं नशे का प्रचलन तेजी के साथ बढ़ रहा है और लोगों को नशे की प्रवृत्ति की और अग्रसर कर रहा है ऐसे लोग अधिक पैसा कमाने के लालच में नशे की अवैध तस्करी में लिप्त हो रहे अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है जो चिंता का विषय है इन सबके बीच पुलिस इनके मंसूबों को लगातार असफल करती जा रही है ऐसा ही एक मामला लालकुआं पुलिस व एसओजी ने नव वर्ष के पहले दिन चैकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम शेर सिंह पुत्र डोरी लाल निवासी धनेती खरकपुर (पक्की कुईयां) पो0 सूदनपुर थाना-अलीगंज, जिला-बरेली, बताया।
जिसके कब्जे से पुलिस ने बीती रात्रि सुभाषनगर बैरियर लालकुऑ से 316 ग्राम स्मैक, एक मो0सा0 नं0 UP-25AD-7291 के साथ बरामद किया मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नए साल को देखते हुए पुलिस जिले की सीमा पर चौकस थी। जिले में दाखिल होने वाले हर वाहन और व्यक्ति की तलाशी के बाद ही आगे रवाना किया जा रहा था। एसएसपी ने बताया कि 31 दिसंबर की मध्य रात्रि में सुभाषनगर बैरियर लालकुआं में सीओ लालकुंआ शान्तनु पाराशर, कोतवाल व एसओजी की संयुक्त टीम वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी सामने से आ रही बाइक संख्या यूपी 25एडी-7291 को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास रखे बैग में 316 ग्राम स्मैक बरामद हुई।जिसकी कीमत 32 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने अपना धनेती खरकपुर पक्की कुईयां बरेली उत्तर प्रदेश निवासी शेर सिंह बताया।
पकड़े गए आरोपी ने आरोपी ने बताया गया कि वह स्मैक बनाने के लिए कट पाउडर और पावर पाउडर का इस्तेमाल करता था। स्मैक तैयार करने के लिए ये माल को किनौना अलीगंज बरेली निवासी बड़ा सप्लायर राम सिंह मौर्या उपलब्ध कराता था।आरोपी शेर सिंह ने कई सारे राज पुलिस के सामने उगले है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। स्मैक तस्कर ने यह भी बताया कि
स्मैक की खेप को वह हल्द्वानी और लालकुआं में आयोजित हुए नए साल के जश्न में लेकर जा रहा था। उसने बताया कि ऐसे जश्न में स्मैक की बहुत ज्यादा मांग रहती है। शेर सिंह के संपर्क में लालकुंआ और हल्द्वानी के लोकल स्मैक स्पलायर भी हैं। पूछताछ में उसने हल्द्वानी, लालकुंआ के लोकल सप्लायर सूरज, पूजा व गुड्डू का नाम भी कबूला है, जिन्हें वह पहले भी स्मैक दे चुका है। आरोपी के आधार पर पुलिस हल्द्वानी व लालकुआं के लोकल सप्लायरों की तलाश में भी जुट गई। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल

Author