Loading

देहरादून सी एम पुष्कर धामी ने पहाड़ को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिये जनता से माँगी मदद मांगी है मुख्यमंत्र द्वारा लाँच की गयी एंटीकरप्शन हैल्पलाईन ने काम करना शुरू कर दिया है।अब लोग सीधे हैल्प लाईन मे शिकायत कर सकते है । विजिलेंस को जनता की शिकायत का इंतजार है।मुख्यमंत्री ने जनता के हाथ में भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुचाने की पूरी पॉवर दे दी है। भ्रष्टाचार निवारण नम्बर 1064 में कॉल करने पर विजलेंस अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार की शिकायत मिलते ही सम्बंधित ब्यक्ति या अधिकारी पर तुरन्त कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।जनता इस हैल्प लाईन का उपयोग कर सकती है ।इस हैल्पलाइन ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि शिकायतकर्ता की पूरी डिटेल 100%गोपनीय सीक्रेट रहती है।अर्थात भ्रष्ट अधिकारी को कभी पता नही चल पायेगा कि उसकी शिकायत किसने और कहाँ से की है।यदि आज के बाद आपसे कोई किसी प्रकार की रिश्वत माँगे तो आप 1064 मे शिकायत कर उस अधिकारी को जेल भेजवा सकते हैं। जरूरत है अधिकारों के प्रयोग करने की ।

Author