385 total views

अल्मोड़ा विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के रूप मे बिख्यात जागेश्वर धाम अपनी आध्यात्मिक व प्राकृतिक छटा के लिये बिख्यात है , पर इन दिनों यहां रे लोग अबैध शराब की बिक्री से परेशान है, पर ग्रामीण महिलाये यहां बिक रही शराब से के खिलाफ सड़को पर उतर आई उन्होंने आरोप लगाया है कि यहां के कुछ दुकानदार अपनी चाय की दुकानों मे चोरी छुपे शराब का अबैध धन्धा कर रहे है इन्हें माफियाओं का सरक्षण प्राप्त है । उनकी मांग है कि पुलिस व आबकारी बिभाग इन अबैध नशे के तस्करों पर लगाम लगाये ।

उन्हों यहां आयोजित जन लभा में कहा कि शराब का अबैंध कारोबार से ग्रामीण महिलाओं का जीवन जीना दूभर हो गया है। प्रदर्शन मे कहा कि शराब के कारण घरों मे हो रहे आपसी कलह से बच्चे की पड़ाई खटाई मे पड़ गई है बच्चे नशे की तरफ आकर्षित हो रहे है । ऐसे मे सरकार को सख्ती के साथ अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगानी चाहिये । जागेश्वर निवासी हरीश भट्ट ने बताया कि इस सम्बन्ध मे प्रशासनिक अधिकारियों को मौखिक रूप से बार – बार बताया जाता रहा है । जागेश्वर जहां आध्यात्म की गंगा बहनी चाहिये वहां शराब परोसी जाय तो यह निन्दनीय है । उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण बिधानसभा के कस्बे – कस्बे तक इन अबैध शराब तस्करों का कब्जा है । लोग इनसे परेशान है । । बिरोध करने पर ये तस्कर लोगो को तरह – तरह से प्रताड़ित करते है गाली गलौच करना आम बात है ।