Loading


अल्मोड़ा 07 जून, 2022 मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत ने बताया कि 10 जून से स्वास्थ्य विभाग की टीम ‘‘हर घर दस्तक‘‘ अभियान के तहत दूसरी और एहतियाती (प्रिकॉशन) डोज लगाने से छूटे लोगों का टीकाकरण किया जायेगा साथ ही 0 से 2 आयुवर्ग के बच्चों का नियमित टीकाकरण भी कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत समस्त जनपद में आशा कार्यकत्रियों और ए0एन0एम0 के माध्यम से शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग के साथ ही अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर इस अभियान द्वारा कोविड टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जायेगा। इस सम्बन्ध में ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षकों/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियांे को शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीनेशन हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु हैल्पलाईन न0 05962237875, 05962231205 पर एवं सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

Author