Loading

अल्मोड़ा नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा की बैठक मे एक बार फिर से बन्दर पकड़ने पर बिचार बुमर्श हुवा । पिछले वर्षो मे भी इस प्रकार की कार्यवाही की गई थी । किन्तु बन्दरों की संख्या मे कमी नही आई ।

अल्मोड़ा शहर व आसपाॊ के क्षेत्रों मे बन्दरो रा आतंक कम नही हो रहा है बन्दर जंगलों से आबादी मे आ रहे है मिश्रित बनों के अभाव व नगरों मे कूडॉे के ढेर उन्हें आमंन्त्रित कर रहे है । पालिका की बैछक मे पालिकाध्यक्ष प्रकाश चम्द्र जोशी ने वन , विभाग पशु कल्याण विभाग व नगर पालिका की संयुक्त बैठक मे कहा कि बन्दरों को पकड कर उनका बंध्याकरण करने के बाद बन बिभाग उम्बें जंगलो मे छोडेगा ।

बिगत दिनों एक सार्वजनिक कार्यक्रंम मे बनाधिकारी महातिम यादव ने कहा कि सुवर व बन्दरों को आबादी मे आने से रोकने हेतु बन विभाग के पास कोई रारगर उपाय नही है बनों के अन्दर जानवरों की रक्षा व सुरक्षा करना बन विभाग का काम है ष किन्कु आबादी मे आ रहे दानवरों को रोकना एक नीतिगत मामला है ।

Author