Loading


देहरादून 29 मार्च मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया है। मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास 21 विभाग रखे हैं। जिनमें गृह, नागरिक उड्डयन, कारागार, नागरिक सुरक्षा, आबकारी, आयुष, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, औद्योगिक विकास एवं खनन, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, होमगार्ड, राजस्व और राज्य प्रशासन शामिल है , सुबोध उनियाल को वन, भाषा तकनीकी शिक्षा समेत चार विभाग, गणेश जोशी को कृषि एवं सैनिक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
सतपाल महाराज को लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्‍कृति, धर्मस्‍व, पर्यटन, जलागम प्रबंधन और सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग दिया गया है।

प्रेम चन्द्र अग्रवाल को वित्त, शहरी विकास, विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन और जनगणाना विभाग दिया गया है.।धन सिंह रावत को विद्यालय शिक्षा (बेसिक), विद्यालय शिक्षा (माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग सौंपा गया है.। नारायण राम दास को परिवहन बिभाग तथा शौरभ बहुगुणा को गन्ना समेत छ : विभाग दिये गये है । रेखा आर्या को महिला सशक्तीकरण , बाल बिकास , नागरिक आपूर्ति खेल एवं युवा कल्याण बिभाग दिये गये है ।

Author