15 total views

अल्मोड़ा, 17 अप्रैल 2024 आज जनपद अल्मोड़ा की विधानसभाओं में दूरस्थ बूथों के लिए मतदान पार्टियां रवाना हो गई। जनपद की सभी 6 विधानसभाओं में 920 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं।

आज दो दिन पूर्व जाने वाली कुल 133 मतदान पार्टियां रवाना हुई।
जनपद की रानीखेत, सल्ट एवं द्वराहाट विधानसभाओं में आज सल्ट की 11 तथा रानीखेत की 57 पोलिंग पार्टियां द्वाराहाट इंजिनियरिंग कॉलेज से रवाना हुई।
वहीं जनपद की अल्मोड़ा, जागेश्वर तथा सोमेश्वर विधानसभाओं में अल्मोड़ा की 15 तथा जागेश्वर की 50 पोलिंग पार्टियां अल्मोड़ा के जीआईसी प्रांगण से रवाना हुई।
सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री एवं सुरक्षित तरीके से ईवीएम मशीन उपलब्ध कराकर रवाना किया गया।
वहीं जीआईसी के परिसर एवं द्वाराहाट इंजिनियरिंग कॉलेज के परिसर में ही फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए जहां सरकारी कार्मिकों ने अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.