Loading

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल आज मंगलवार को जारी हो गया है। बोर्ड हाईस्कूल व इण्टर की बोर्ड परिक्षा रामनगर में इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। इस बार हाईस्कूल में जी बी एस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने प्रदेश में टॉप किया है। छात्रा ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं, इंटरमीडिएट में विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया व एच जी एस एस वी एम आई सी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी बाजी मारी
ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया। इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 16 हजार, 379 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 94 हजार, 768 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल दो लाख 11 हजार 147 परीक्षार्थियों को परीक्षाफल जारी हुआ। मूल्यांकन कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल के बीच किया गया। सफल बिद्यार्थियो को शिक्षा मन्त्री ने बधाई प्रेषित की ।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.