51 total views
बेरोजगारी व पलायन का दंश झेल रहे नवयुवकों को बिजय की कहानी झकझोरती है चम्पावत के पाटियां ब्लाक के एक नवयुवक विजय की पंजाब में चाकुओं से गौद कर हत्या कर दी गई भाई की तहरीर पर पंजाब पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है , प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटी ब्लांक के गड्यूड़ा निवासी एक 26 वर्षीय नवयुवक विजय गिरी पुत्र स्व.लक्ष्मण गिरी लुधियाना के एक रेस्टोरेंट में काम करता था। विजय के साथ इस रेस्टोरेंट में बिहार और उत्तर प्रदेश के चार अन्य युवक भी काम करते थे । बिजय ने कुछ दिन पहले ही वह रैस्टोरैन्ट ज्वाइन किया था। पिछले शनिवार की रात इन लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया इस मामुली विवाद में बिहार निवासी विकास , भरत और उत्तर प्रदेश के राहुल व अरविंद ने विजय को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया।
सूत्रों के अनुसार घटना का खुलाशा करते हुवे पंजाब पुलिस ने कहा कि विजय के साथियों ने हत्या की बात कबूली है। पंजाब पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई देव गिरी के तहरीर पर चारों को गिरफ्तार कर आई पी सी की धारा 302, 307 आदि धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है। विजय की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस को घटना की कोई जानकारी नही है ।