106 total views

बागेश्वर 23.दिसम्बर की प्रातः स्थानीय जनता व डायल 112 के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 22.12.22 की रात्रि में ग्राम खोली अमतोड़ा के पास एक वाहन कार ऑल्टो सं0UK02-TA-0720 में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाकर पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त किया गया है तथा कार के साथ खड़ी एक स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है इसी दौरान डायल 112 के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम थुणाई में भी एक कार को क्षतिग्रस्त किया गया है
इसी दौरान राजकुमार पाण्डे निवासी थुणाई द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.12.22 की रात्रि में उनकी मोटर साईकिल स्प्लेण्डर सं0 UK02-A-0459 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है । एक ही रात्रि में उपरोक्त घटनाएँ घटित होने से क्षेत्र में दहसत का माहोल उत्पन्न हो गया था । श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर श्रीमान हिमांशु कुमार वर्मा के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर वादी गणों द्वारा दी गयीतहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में FIR NO.102/22 U/S 436/427 IPC बनाम दीपक परिहार व रोहित कुमार निवासी गण ग्राम खोली तहसील / जिला बागेश्वर तथा FIR NO.103/22 U/S 379 IPC बनाम अज्ञात तथा NCR NO.37/22 U/S 427 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये ।

कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर 01 घण्टे के अन्तराल में सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगणों को कुकडीमाई तिराहा खोली गाँव बागेश्वर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर झिरौली FCI के पास से चोरी गई मोटर साईकिल बरामद कर उपरोक्त दोनों अभियोगों का सफल अनावरण किया गया ।ल्मोड़ा उत्तराखंड राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल-मनोरंजन जॉब धर्म-संस्कृति पर्यटन राजनीति क्राइम शिक्षा साहित्य-काव्य स्वास्थ्य लेख संपर्क करें-
कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम ने किया वाहन को आग लगाने व बाइक चोरी करने वाले अभियूक्तो को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार।

दिनांक 23.12.22 की प्रातः स्थानीय जनता व डायल 112 के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 22.12.22 की रात्रि में ग्राम खोली अमतोड़ा के पास एक वाहन कार ऑल्टो सं0UK02-TA-0720 में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाकर पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त किया गया है तथा कार के साथ खड़ी एक स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है इसी दौरान डायल 112 के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम थुणाई में भी एक कार को क्षतिग्रस्त किया गया है

तथा इसी दौरान राजकुमार पाण्डे निवासी थुणाई द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.12.22 की रात्रि में उनकी मोटर साईकिल स्प्लेण्डर सं0 UK02-A-0459 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है । एक ही रात्रि में उपरोक्त घटनाएँ घटित होने से क्षेत्र में दहसत का माहोल उत्पन्न हो गया था । श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर श्रीमान हिमांशु कुमार वर्मा के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर वादी गणों द्वारा दी गयी

यह भी पढ़ें 👉 ओवरलोड पर होगी बड़ी कार्यवाही पुलिस किया डम्पर सीज
तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में FIR NO.102/22 U/S 436/427 IPC बनाम दीपक परिहार व रोहित कुमार निवासी गण ग्राम खोली तहसील / जिला बागेश्वर तथा FIR NO.103/22 U/S 379 IPC बनाम अज्ञात तथा NCR NO.37/22 U/S 427 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये ।

कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर 01 घण्टे के अन्तराल में सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगणों को कुकडीमाई तिराहा खोली गाँव बागेश्वर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर झिरौली FCI के पास से चोरी गई मोटर साईकिल बरामद कर उपरोक्त दोनों अभियोगों का सफल अनावरण किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में अगले सप्ताह तक बदलेगा मौसम का मिजाज इन इलाकों में होगा हिमपात
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
(1)दीपक परिहार पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम खोली थाना / जिला बागेश्वर उम्र करीब –19 वर्ष
(2)रोहित कुमार पुत्र दीवान राम निवासी ग्राम खोली थाना / जिला बागेश्वर उम्र करीब – 35 वर्ष
बरामदगी –
एक मोटर साईकिल स्प्लैण्डर संख्या UK02-A-0459

गिरफ्तारी / बरामदगी टीम –
1.SHO कैलाश सिंह नेगी।
2.SSI प्रहलाद सिंह।
3.कानि0292 ना0पु0 गिरीश बजेली।
4.कानि0202 ना0पु0 नरेन्द्र गोस्वामी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.