124 total views

उपवा अल्मोड़ा कर रही है महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास
नारीशक्ति के हाथों में वाहनों की स्टेयरिंग, सीख रही है ड्राइविंग का हुनर,
पुलिस परिवार को भी दिया रोजगार


डॉ0 अलकनन्दा अशोक अध्यक्ष उपवा उत्तराखण्ड* के मार्गदर्शन में उपवा *जिलाध्यक्ष श्रीमती रितु राय* की पहल पर *पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने* हेतु लगातार विभिन्न प्रशिक्षण करवाये जा रहे हैं।

इसी क्रम में जनपद अल्मोड़ा उपवा द्वारा वर्तमान में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालिकाओं के कल्याण हेतु एवं आवागमन को बेहतर बनाने/अपने गन्तव्य तक आसानी/समय पर पहुँचने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से उन्हें चौपहिया वाहन चलाने हेतु प्रशिक्षण बेहतर एवं अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा दिया जा रहा है, जिससे उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
प्रशिक्षण वाहन के साथ साथ पुलिस परिवार के अनुभवी चालक श्री मोहन तिवारी द्वारा भी वाहन चलाना सिखाया जा रहा है, जिसे रोजगार भी मिल रहा है।
प्रशिक्षण में 28 महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा वाहन चलाने हेतु कदम बढ़ाया है, जिन्हें प्रशिक्षण अलग-अलग चरणों में दिया जा रहा है।
सभी में काफी उत्साह है इस प्रशिक्षण से नारीशक्ति और अधिक सक्षम हो रही हैं।
महिलाओं ने बताया कि पहले वह वाहन चलाना नहीं जानती थीं, यह उनके लिए सपना जैसा था परन्तु अब कुछ वाहन चलाना सीख चुकी हैं तथा कुछ सीख रही हैं।
सभी ने अपने अनुभवों को साझा एवं खुशी बयॉ कर उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर ऐसोसिएशन UPWWA का अपने इस सपने को साकार करने हेतु आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.