120 total views

अल्मोड़ा सम्भागीय परिवहन कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा दुर्घटनाओं मे प्रभावितों को सहायता करने वाले फर्स्ट स्टैंडर्ड हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें श्री रविशंकर मिश्रा सीनियर सिविल जज सचिव जिला विविध सेवा प्राधिकरण डॉ आर सी पंन्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,राजेश जोशी उप निरीक्षक एसडीआरएफ डॉ गुरुदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा प्रतिभागियों को इस संबंध में जानकारी प्रदान की गई, श्री रविशंकर मिश्रा सीनियर सिविल जज सचिव जिला विविध सेवा प्राधिकरण के द्वारा दुर्घटनाओं में प्रभावितों हेतु सहायता करने वाले विविध पक्षों की जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया ,किसी दुर्घटना में जो की सहायता करता है उसे इस मामले में गवाह बनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता यह केवल अच्छी भावनाओं पर ही निर्भर करता है ।

डॉ आर सी पंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा दुर्घटना प्रभावितों को गोल्डन आवर में प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सुविधा तथा फर्स्ट एड बॉक्स में रखे जाने वाली दवाओं के उपयोग के संबंध में सावधानी के संबंध में अवगत कराया गया।

राजेश जोशी उप निरीक्षक एन डी आर एफ द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू करते हुए बरतने वाली सावधानियां तथा किसी व्यक्ति की हृदय गति रुक जाने प्रभावित होने के उपायो से उसके जीवन को बचाने के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ ट्रांस के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।

डॉ गुरदीप सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा के द्वारा इस अवसर पर जागरूकता विषयक जानकारी प्रदान करते हुए नियमों एवं निर्देशों की जानकारी दी ये इन्हें सड़क दुर्घटना को कम करने मे उपयोग किया जा सकता है इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के निरीक्षक देवेंद्र परिवहन अधिकारी पवन कुमार अखिलेश कुमार यातायात निरीक्षक गणेश हरड़िया मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मुकेश तिवारी तथा परिवहन विभाग के समस्त कार्मिको के साथ-साथ प्रशिक्षण राजस्व निरीक्षक पटवारी पदाधिकारी, चालक, परिचालक आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.