34 total views
अल्मोड़ा 23 फरवरी, 2023 मुख्य शिक्षाधिकारी हेमलता भटट् ने बताया कि यह संज्ञान में आया है कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को विद्यालयों से बाहर के कार्यक्रमों मंे सम्मिलित कराया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वर्षिक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा, प्रयोगात्मक परीक्षा, आन्तरिक मूल्याकंन कार्य विद्यालयों में संचालित हो रहे है।
उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, समस्त उप शिक्षा अधिकारियों, समस्त प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिये है कि किसी भी विद्यालयों से बाहर के कार्यक्रमों में छात्र/छात्राओं को प्रतिभाग न कराया जाय। उन्होंने बताया कि जिन कार्यक्रमों में प्रतिभाग कराया जाना होगा उस हेतु पृथक से नियमानुसार पत्र प्रेषित किया जायेगा, भविष्य में किसी भी विद्यालय से बाहर के कार्यक्रमों में छात्र/छात्राओं को प्रतिभाग कराया गया तो अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।