29 total views
भक्तिरस में डूवे हुवे लोग उस समय. महाकाल के मुख मे समा गये जब वे एक भागवत कथा की कलश यात्रा मे शामिल होने जा रहे थे । घटना शाहजहांपुर जनपद की है । यहा तिलहर निगोही रोड़ पर एक टैक्टर ट्राली भक्तो को लेकर जा रही थी , बीरसिंह पुर गांव के पास ही रटा पुल की रैलिंग तोड़ते हुवे ट्राली पुल से नीचे चली गई । ट्रेक्टर ट्राली में लगभग 35 लोग सवार थे जिसमे से 13 लोगो की मृत्यु हो गई है । यह हादसा ट्रेक्टर ट्राली द्वारा ओभरटेक करने के कारण हुई यह लब कलस यात्रा मे दल भरने जा रहे थे । यह कथा निकटवर्ती गांव अजमतपुर में हो रही थी । घटनास्थल पर एन डी आर एफ , की टीम बचाव व राहत कार्यों मे लगी है सी एम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख ब्यक्त करते हुवे घायलों के निशुल्क उपचार के निर्देश दिये है सूत्रों के अनुसार सी एम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को दो लाख व घायलों को पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है ।