25 total views
मौसम बदलने के साथ ही एक बार फिर से पिछले वर्षों की तरह कैरोना व एनिफ्लूएंजा वाईरस मानव जीवन मे एटैक कर रहा है । विशेषज्ञो का कहना है कि सामान्यत: लोग सर्दी जुखाम खासी , आदि बिमारियों को कोरोना मानकर कोरोना की जांच करा रहे है, जबकि इन दिनों दोनों ही वाईरसों की जांच कराना जरूरी है एक ही सेम्पल में दोनो जांचे संम्भव है । और दोनो लक्षण मिलने पर दोनो ईलाज जरूरी है ।
इसके साथ ही गर्मी बढने के साथ ही एक तीसरा वाईरस भी सक्रिय है जिसे राईनो वाईरस कहा जा रहा है सक्रिय है । यह वाईरस इसमे बिना कोई ठंण्ड़ा पेय लिये ही सर्दी जुखाम के ही गले पर अटैक हो रहा है । इसमे गला बैठ जाना इसका प्रमुख लक्षण है । चिकित्सालयों मे इस प्रकार के लक्षण वाले रोगियों की संख्या बढ गई है । कौरोना रोगियों की संख्या मे भी बृद्धि हो रही है । बचाव ही एकमात्र उपाय है ।