122 total views

अल्मोड़ा21दिसम्बर तहसील को पुनः नगर मे स्थापित करने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चौघानपाटा मे नगर व्यापार मंडल के आह्वाहन पर सभी सामाजिक संगठनों, राजनैतिक संगठन ,स्कूल संगठन व्यापारियों, वरिष्ट नागरिकों , महिला संगठनों,डेकेयर,पेंशनर्स,पूर्व सैनिकों, पूर्व पैरामिलिट्री ,एडवोकेट ,प्रधान संगठन,पालिका सभासद, आदि सगठनों एवं आम जनमानस ने मिलकर धरना दिया जिसमे सभी ने मल्ला महल मे तहसील को पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ।जिसमे सभी संगठनों ने प्रशासन के आम जनता की मांग की अनदेखी को गैर लोकतांत्रिक तथा अफसरशाही का जितांत उधारण बताया, लगातार मांग उठने के बावजूद प्रशासन झूटे आश्वाशन और कोरे वादों के अलावा कुछ नही कर रहा है । तमाम प्रकार के हस्ताक्षर अभियान , धरना प्रदर्शन , मशाल जुलूस ,ज्ञापनों , समर्थन पत्रों के माध्यमों से प्रशासन को लगातार आम जनमानस को तहसील के दूर जाने पर हो रही परेशानियों से अवगत करवाने के बाद भी जनता की मांग की अनदेखी करी जा रही है । सभा मे सूबेदार आनंद सिंह बोरा ने कहा की आम जनता और पेंशनर्स , वरिष्ट नागरिकों को तहसील ,ट्रेजरी और रजिस्ट्रार के जाने से बहुत दिक्कत है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा की लगातार मल्ला महल के संबंध में प्रशासन ने जनता को गुमराह किया है,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने कहा की सरकार लगतार जनता की अनदेखी कर रही है और पूरा संगठन व्यापारियों और जनता के साथ है, प्रधान देवेंद्र सिंह बिष्ट पूरे ग्राम सभा और प्रधान संगठन इस मांग के लिए तत्पर है और अपना विरोध करते रहेंगे, उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा की तहसील को नगर के मध्य मे ही होना चाहिए क्योंकि जनता के अधिकारियों को जनता के बीच मे होना चाहिए,कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज गुड्डू ने कहा की पूरा संगठन जनता के साथ है और इस मांग को हर मंच पर उठाएगा, डॉक्टर जे सी दुर्गापाल ने कहा की पूरा डेकेयर संगठन आपके साथ हैं और जब तक तहसील वापस नहीं आती तब तक इस लड़ाई पूरा साथ देंगे, मां नंदा सांस्कृतिक समित ने कहा की महिलाओं और वरिष्ट नागरिकों को तमाम परेशानियों के बावजूद प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है और सभी मिल कर इस लड़ाई मे साथ दे पूर्व दर्जा राज्य मंत्री केवल सती ने अब तक चल रहे सभी कार्यक्रमों से सभी को अवगत कराया संचालन व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने किए धरने मेतरन्नुम बी रामशिला वार्ड ,दीपा साह सैलाखोला वार्ड ,रेखा अल्मिया रेलापाली वार्ड,जगमोहन बिष्ट बालेश्वर वार्ड ,टैक्सी यूनियन अल्मोडा,प्रान्तीय उघोग व्यापार मंडल अल्मोडा,फड व पटरी यूनियन अल्मोडा,होटल ऐसोशियेशन अल्मोड़ा अध्यक्ष अरुण वर्मा, , हिन्दू सेवा समिति ,ग्रामीण क्षेत्र से प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र गैलाकोटी ,प्रेमा देवी प्रधान झसियाटाना,हंसा मर्तोलिया ग्राम पंचायत गोलनाकरडिया,गोपाल दत तिवारी ग्राम प्रधान डोबा व प्रधान संगठन प्रदेश महासचिव ,हीरा देवी ग्राम पाण्डे तोली ,विमला आर्या ग्राम पंचायत खेती,पिकी बिष्ट ग्राम प्रधान सरसो ,देवेन्द् सिह बिष्ट ग्राम प्रधान बख,प्रशांत पवार ग्राम प्रधान सिकुडा ,राजेन्द् सिह बिष्ट ग्राम प्रधान माल,राधा देवी ग्राम प्रधान खत्याडी,ममता रावत ग्राम प्रधान बडसिमी ,अर्जुन सिह ग्राम प्रधान सेनार ,कमल सिह अधिकारी ग्राम प्रधान, ढौरा धीरज वर्मा ग्राम प्रधान खगमराकोट, हरीश नेगी प्रधान चनोली, ललित प्रसाद प्रधान पलना,जिला पंचायत सदस्य मानीआगर शिवराज बनौला, जिला पंचायत सदस्य लमगडा देवेन्द् सिह बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य खत्याडी नन्दन आर्या , हरेंद्र शैली प्रधान शैल, अनूप खोजिनिया, जिला पंचायत सदस्य माल़ किरन टम्टा ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी हवलबाग,ब्लाक प्रमुख भैसिया छाना खुशबू पाण्डे, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, उपसचिव वकुल साह , पूर्व उपाध्यक्ष दीपक साह, पूर्व व्यापार मंडल सचिव दीप जोशी, पूर्व कोसाड्यक्ष विजय भट्ट,पूर्व व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मोहन कनवाल, रेडक्रॉस के चेयरमैन मनोज सनवाल, जन अधिकार से त्रिलोचन जोशी, मनोज वर्मा , हर्ष कनवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अनुज बिष्ट, अश्वनी नेगी, नरेंद्र कुमार विक्की,संजय अग्रवाल , महिला कल्याण संस्था से पुस्पा सती , ममता चौहान, ज्योति कपूर , आशु गोस्वामी , अधिवक्ता हर्षवर्धन साह, मनोज पाठक , पवन साह , बिलाल खान , पैरामिलिट्री एसोसिएशन से आर एस बिष्ट, और के बी पांडे, मनोज गोस्वामी , कमल भट्ट, बलवंत राणा, व्योम धनिक प्रबंधक ताव अकेडमी, मुकुल जोशी वरिष्ठ समाज सेवी, सभासद हेम तिवारी , आशु भट्ट, पी जी गोस्वामी एक्स आर्मी, हरीश टम्टा,सुनील कर्नाटक हरीश जोशी, शहजाद कश्मीरी, अमित शाह, गिरीश नाथ गोस्वामी, विकास पवार, रोहित रोतेला, बिमलेश कुमार, किशोर सिंह नेगी, मंजुल मित्तल, योगेश जोशी, मुकेश जोशी, रवि चौहान, मनोज सिंह रावत, विवेक वर्मा, राजेंद्र रावत पत्रकार, दीप कांडपाल, शुभम साह, कोशल चौधरी, मणिकर्ण, सुहैल अहमद, खीमा भट्ट, कपिल सहगलआदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.