153 total views

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि राजकीय महिला अस्पताल हल्द्वानी में अस्पताल के गेट के बाहर गर्भवती महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने की खबर का उन्होंने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव को तत्काल विभागीय जांच के निर्देश दे दिए गए हैं और तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल के बाहर गर्भवती महिला के प्रसव होने व उप जिला अस्पताल खटीमा एवं सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी द्वारा प्रसव पीड़िता को रेफर किए जाने की भी जांच की जाएगी।
डॉ. रावत ने कहा कि कि लापरवाही बर्दास्त नही होगी ,संवेदनशील मामलों में सभी पहुलओं पर गंभीरता से जांच होगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि ऐसे संवेदनशील मामलों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि खुशियों की सवारी योजना के अंतर्गत प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल व अस्पातल से जच्चा-बच्चा को घर तक पहुंचाने की निःशुल्क व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है.।इसके लिये विभाग द्वारा टोल-फ्री नम्बर 102 जारी किया गया है, जिस पर लाभार्थी को फोन करना होता हैलोग इस सुविधा का लाभ उठायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.