87 total views

स्वतन्त्रता आन्दोलन के अग्रदूत स्वामी श्रद्धानंद जी के १६७ वें जन्मोत्सव पर सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के नेतृत्व व संयोजन में अशोकनगर आर्यसमाज में हुआ भव्य कार्यक्रम, सम्पन्न हुवा ।
आचार्या विमलेश बंसल आर्या जी ने जन सामान्य में आहार विहार, व्यवहार, पर प्रकाश डाला इस अवसर पर स्वामी श्रद्धानन्द के जीवन स्वाधीनता, आन्दोलन मे उनके योगदान शुद्धि आन्दोलन और वैदिक गुरुकुलीय संस्कृति के रक्षण पोषण वर्धन हेतु त्याग सेवा समर्पण को याद किया गया स्वामी श्रद्धानन्द की अमर मशाल जलाई इस अवसर पर सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद के राष्टीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद के योगदान को भुलाया नही जा सकता आज भी स्वामी श्रद्धानंद के शुद्धि आन्दोलन (घर वापिसी) को तेज करने धर्मांतरण के अभिशाप से देश को मुक्ति दिलाने की जरूरत है । इस कार्य के लिए गुरुकुलीय शिक्षा प्रणाली, सेवा कार्यों के विस्तार के साथ हवन व सत्संगों के माध्यम से वैदिक संस्कारों व राष्ट्रीय जीवन मूल्यों के प्रति सजगता लानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.