172 total views

पौडी,गड़वाल 1जुलाई उत्तखण्ड में स्वरोजगार के स्वप्नदृष्ठा स्व विजय सुंदरियाल जी की दूसरी पुण्यतिथि सुंदरियाल प्रोडक्शन डूँगरी में उनकी पुण्यतिथि स्वरोजगार दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर रानीखेत विधायक डा प्रमोद नैनवाल ने कहा कि विजय सुंदरियाल ने अभिभाजित उत्तर प्रदेश में कठिन परिस्थियों में इस छोटे से गाँव में स्वरोजगार की कल्पना की ये काबिले तारीफ़ है, उन्होंने गाँव और गाँव से बाहर छेत्र के नोजवानो को स्वरोजगार का रास्ता दिखाया है। यह इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। सरकार को भी ऐसे उद्योगों को मॉडल उद्योग घोषित कर इन्हें सुविधाये प्रदान करनी चाहिए। जिससे स्थानीय लोग प्रेरणा ले और कार्य करे । बरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी ने कहा कि विजय सुंदरियाल जो काम उत्तर प्रदेश के जमाने में कर गये उस की प्रसांगिकता आज भी है। आज तमाम सरकारे स्वरोजगार का ढोल पीट रहे है उन्हें इस छोटे उद्योग को गाँव से प्रदेश स्तर पर पहाड़ी मॉडल उद्योग घोषित कर देना चाहिए और सरकार को मार्केटिंग की ब्यवथा करनी चाहिए जिससे गाँव का कच्चा माल यही उपयोग हो सके। और कच्चे माल से बने समान को बाजार मिल सके। सभा मे इस उद्योग के बर्तमान प्रवन्धक मनीष सुंदरियाल ने कहा कि वह अपने पिता के अभियान को आगे बढाने का काम अंतिम समय तक करते रहेंगे और पिता के स्वरोजगार के मिशन को मंजिल तक पहुचायेंगे ।श्रद्धांजलि सभा में जंगबहादुर सिंह नेगी मंडी समिति के पूर्व उपाध्यक गोपाल रावत ,पूर्ब जिला पंचायत सदस्य अल्मोड़ा नारायण सिंह रावत ,पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी गबर सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान पलासी गीता देबी, हरिसरण सुंदरियाल सहित कई मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.