113 total views
देहरादून , राज्य के कैविने मन्त्री बागेश्वर से विधायक चन्दन राम दास के निधन हो गया है । ज्ञातब्य है कि 25 अप्रेल को वे अल्मोड़ा मे हेमवतीनन्दन बहुगुणा की 104 वी जयन्ती मे मौजूद थे उन्होंने इस अवसर पर अपनी ओजस्वी वाणी मे लोगों को सम्बोधित किया था ,यह चन्दन राम दास का अन्तिम भाषण सावित हुवा , । चन्दन राम दास एक लोकप्रिय व सरल स्वभाव के धनी थे ,वे बागेश्वर मे सबके प्रिय थे व कैन्शर के रोग से पीड़ित थे