139 total views

अल्मोड़ा बेमवतीनन्दन बहुगुणा की 104 वी जयन्ती अल्मोड़ा मे बड़े भब्यरूप से मनाई गई इस अवसर पर सभी राजमैतिक दलों के अधिकारी पदाधिकारी मौजूद रहे इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुवे सी एम पुष्कर धामी मे कहा कि स्वगीय बहुगुणा प्रखर मजदूर नेता , उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री सहित कई मन्त्रालयों में वे केन्द्रिय मन्त्री रहे स्वतन्त्रता आन्दोलन मे उन्होंने अँग्रेजों को विचलित किया अंह्रेज सरकार ने उनपर दस हजार का ईनाम घोषित किया इन्होने कहा कि आज ही केदारनाथ के रपाट खुल रहे है । मोदी के नेतृत्व मे केदारनाथ का आपदा के बाद फिर से भब्य स्वरूप सामने आ रहा है केदार खण्ड़ मे आल वेदर रोड़ बन गई है ।केदार नाथ मे रूपवे बन रहा है, अब मानस खण्ड़ कैरीडोर भी बनाया जा रहा है योजना बन चुकी है , सरकार समान नागरिक संहिता , खेल नीति नकल विरोधी कानून , नई शिक्षा नीति पर्यटन नीति व शौर ऊर्जा पर काम कर रही है सरकारी नौकरिया भरी जायेगी पर स्वरोजगार भी जरूरी है । तभी बहुहुणा जी के सपनों का उत्तराखण्ड बनेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.