159 total views

अल्मोड़ा रानीखेत शाकिर चोपों ने ृहा एक बैंक मे बैंक में चोरी की एक नाकाम कोशिस कर डाली चोर 8 ताले काटने मे सफल हो गये और बैंक के लॉकर तक जा पहुंचें किन्तु उसे लॉकर को तोड़ने में कामयाबी नहीं मिल सकाी। जिससे यह घटना रात मे हुई रात मे भी पुलिस की गश्त जारी रहती है पर पुलिस को भनक तक नही लगी चोर गैस कटर से एक के बाद एक बैंक के ताले काटते रहे ,घटना की खबर सुबह मिली तो पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। बैंक में चोरी के प्रयास की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

यह मामला बुधवार मध्यरात्रि का बताया जा रहा है रानीखेत जैसी पर्यटन नगरी में यह बारदात नैनीताल बैंक शाखा में हुई चोर ने गैस कटर के माध्यम से बैंक के चैनल, मुख्य दरवाजे के साथ ही स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ डाला तथा गैस कटर से बैंक के लॉकर को काटने का प्रयास भी किया। जिसे वह नही राट पाया सूत्रों ने बताया कि बैंक के सभी लैपटॉप व कंप्यूटर सेट सुरक्षित हैं। घचना का खुलासा तब हुवा जब सुबह बैंक कर्मी बैंक पहुंचे तो देखा कि वहां ताले टूटे हुवे है आनन फानन में डायल 112 में सूचना दी गई। जिसके बाद कोतवाली रानीखेत की पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। वही, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से एसओजी टीम भी घटनास्थल पहुंची।चोर ने इस घटना को बड़े पेशेवर ढंग से अंजाम दिया। बैंक में बारदात करने से पहले उसने सभी सीसीटीवी कैमरो का का तार काट डाला । बैंक परिसर में चोर ने बल्बो को भी फोड़ा। सर्वर से जुड़े सीसीटीवी कैमरे का तार काटा। हालांकि, बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध ओवरकोट पहने व हाथ में बैग पकड़े आधा घंटा तक चहलकदमी करते कैद हो गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.