121 total views

A businessman in the custody of thugs cheated 70 lakhs

काशीपुर उत्तराखण्ड़ में ठगों का मायाजाल बढते जा रहा है अब ठगों की गिरफ्त मे काशीपुर का एक प्रतिष्ठित परिवार आ गया । इस परिवार का आरोप है कि ठगों ने प्रधानमन्त्री से अपनी सीधी पहुंच बताकर उनसे 70 लाख रुपये व एक कार हड़प ली , इस आशय का एक प्रतिवेदन , कथित पीड़िता की पत्नी शिवानी बिन्दल ने न्यायालय मे दिया है तथा कहा है कि लखनऊ वाले रहने वाले एक पिता पुत्र ने उन्हें गुमराह करते हुवे चिकित्सालय खोलने के लिये करोडों का फंन्ड देने का वायदा किया तथा अभियोजन पक्ष से इस अनुदान के बदले 70लाख व एक कार हडप ली , । पिता पुत्र ने काशीपुर के ब्यापारी सिद्धार्थ बिंदल से कहा कि उनका प्रधानमन्त्री व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री समेत कई नेकाओं से गहरा सम्बन्ध है । सबूत के तौर पर उन्होंमे प्रधानमंन्त्री की हूबहू हस्ताक्षरों व मुहर लगे कई पत्र दिखाये आरोपितों ने उनसे कहा कि यदि वे चाहे तो उन्हें देश विदेश से वह 53 करोड़ का फन्ड़ दिलवा सकते है । काशीपुर मे चिकित्सा ब्यवसाय काफी फल -फूल रहा है , वे चिकित्सा ब्यावसाय कर सकते है इसके लिये सिद्धार्थ विंदल को 70 लाख रुपये देने होंगे । उनके झांसे में आकर ठगों ने सिद्धार्थ 70 लाख रुपये व एक कार ठग ली अब आरोपी ना तो फन्ड़ लौटा रहे है ना ही अनुदान दिला रहे है मुह खोलने पर धमकी दे रहे है । गैद अब पुलिस के पाले मे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.