33 total views
केन्द्र की बिपक्षी राजनीति मे हमेशा बुलन्द आवाज रखने वाले समाजवादी नेता शरद यादव का निधन हो गया । राम मनोहर लोहिया की खण्डित राजनैतिक विचार धारा के एक पीलर को आगे बढाने वाले शरद यादव मे 75 वर्ष की उम्र में दिल्ली के फोटिग्स अस्पताल मे अन्तिम सांस ली मंण्डल राजनीति में अपनी विशिष्ट भूमिका व संसद में बुलन्द आवाज के लिये शरद यादव को भारतीय राजनीति मे याद किया जायेगा समाजवादी राजनीति मे वह जनता दल यू के नेता रहे ।