25 total views

अल्मोड़ा भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुवे सोमेश्रर से विधायक केविनेट मन्त्री रेखा आर्या ने   कहा कि बी जे पी की नीतियो से प्रभावित होकर कई लेग बी दे पी मे शामिल हो रहे है । इस घोषणी पत्र मे बी जे पी ने मकदाताओं से कई , लोकलुभावने वायदे किये है।ऱोजगार पर पूछे सवाल का जबाब देते हुवे   रेखा आर्या मे कहा कि नकल बिरोघी कानून उत्तराखण्ड़  सरकार की बड़ी उपलब्धि है, डालर के मुकाबले रुपये मे ऐतिहासिक गिरावट पर रेखा आर्या ने  कहा कि कौरोना काल में भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थब्यवस्था के रूप में उभर रहा है ,। पार्टी  मे उम्मीदवार के प्रति  नाराजगी को खारिच करते हुवे   रेखा आर्या  ने कहा कि पार्टी मे किसी प्रकार की नाराजगी नही है  लभी कार्यकर्ता बड़ी मेहनत कर रहे है । विपक्षी दलों के लोग जिस प्रकार बी जे पी मे आरहे है वह मोदी सरकार की लोकप्रियता का परिणाम है । रेखा आर्या ने गरीबो के बीच महंगाई के मुद्दे को खारिच करते हुवे कहा कि सरकार गरीबो के साथ खड़ी है , इस समय देश मे अस्सी करोड वोगों रो लरकार राशन दे रही है , आवास दिये जा रहे है । गरीबों को उज्जवला गैस योजना से लाभान्वित किया गया है मोदी सरकार ने देश भर में जो सड़कों का जाल बचा है उसकी विदेशी लोग भी तारीफ कर रहे हैं उत्तराखंड में करोड़ों रुपए का निवेश आ रहा है जिससे भविष्य में बेरोजगारी दूर हो सकेगी इस प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा समेत पार्टी के लिए कई पदाधिकारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.