147 total views

अल्मोड़ा 28 जून पूरे प्रदेश मे राशन कार्ड को लेकर एक अफरा तफरी का माहौल है । कई लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेन्डर कर दिये है । तो कई सम्पन्न लोग अब भी इसका उपयोग कर रहे है राशन कार्ड सरैन्डर करने की अन्तिम तिथि 30 जून है । सरकार का कहना है कि इसके बाद भी जो सम्पन्न राशन कार्ड सरैन्डर नही करते उनसे वसूली की जायेगी । अभी वे वोग जिनकी आय पन्द्रह हजार मासिक से कम है। सफेद राशन कार्ड के अधिकारी है जिनकी आय पाँच लाख से कम है वे पीला राशन कार्ड के अधिकारी है । पर जिनकी परिवारिक आय पांच लाख से अधिक है वे किसी भी राशन कार्ड के अधिकारी नही है । हालाकि राशन कार्ड एक पहचान पत्र भी है ।
इस बीज कई लोगों ने राशन कार्ड को लेकर ब्यक्तिगत तौर पर ज्ञापन दिये है । पर धौलादेवी बिकास खण्ड़ से इस सम्बन्ध में पहला ज्ञापन पालीगूठ के प्रधान मोहन सिंगवाल ने दिया उन्होंने 27 जून को जिला मुख्यालय पहुंचकर अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी को धौलादेवी ब्लॉक के सभी ग्रामसभाओं की आम जनता द्वारा झेली जा रही राशनकार्ड संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया।जिसमें मुख्य रूप से कटे हुवे राशन कार्डो के अनुसार नियमानुसार नएजरूरत मन्द लोगो को मुहैया करवाने तथा जिन परिवारों के किन्ही कारणों से यूनिट कटे हैं उन्हें तुरंत जोड़कर सेवा मुहैया कराने हेतु ज्ञापन सौंपा। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्ड़े ने उन्हें आस्वासन दिया है कि सीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.