84 total views

अल्मोड़ा रैमजे इंटर कालेज में प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर स्कूल शिक्षकों रे रिक्त पदों पर भर्तू में घोटाले का आरोप लगाते हुवे आज आवेदकों ने दमकर बबाल काटा , अशासकीय अल्पसंख्यक श्रेणि का विद्यालय रैमजे इंटर कालेज में शिक्षकों भर्ती प्रक्रिया मे विरोध को देखते हुवे इस विद्यालय के अशासकीय विद्यालय की भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया।शुक्रवार 6 और 7 दिसंबर को ऐतिहासिक विद्यालय रैमजे इंटर कॉलेज में 6 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना था। शुक्रवार सुबह साक्षात्कार शुरू होने के साथ ही अभ्यर्थियों ने धांधली और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। युवा जन संघर्ष मंच के संयोजक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में रैमजे इंटर कालेज में प्रबंधक व प्रधानाचार्य का घेराव किया गया अभ्यर्थियों का आरोप है कि जो लोग शिक्षक भर्ती में पात्र नहीं है। उनको भी मेरिट सूची में डाल दिया गया है। इससे यह साफ दिखाई देता है कि प्रबंधन अपने लोगों को नियुक्त करने की कोशिस में है। कॉलेज में बड़ते हंगामे के बीच मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। इस बीच अभ्यर्थियों व उनके साथ आए लोगों की प्रबंधन से तीखी नोकझोंक भी हुई। वह इस बात पर अड़े रहे की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दोबारा विज्ञप्ति निकाली जाए और नए सिरे से पारदर्शिता के साथ साक्षात्कार कराया जाए।इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने आक्रोशित युवकों से समय मांगा व आपस में बैठक की। साक्षात्कार स्थगित करने का निर्णय लिया। मामले में प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा और मामले में कार्यवाही की मांग की है।युवा जन संघर्ष मंच ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि रैमजे इंटर कॉलेज में कला, संस्कृत, उर्दू विषयों पर विज्ञप्ति जारी की गई। इसके लिए 6 व 7 दिसंबर को साक्षात्कार होना था। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अशासकीय विद्यालयों व अल्प संख्यक विद्यालयों की रिक्त पदों पर रोक लगाई है। जबकि रैमजे इंटर कॉलेज में नियुक्ति प्रक्रिया की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.