Loading

अल्मोड़ा सल्ट में पुलिस कर्मियों द्नारा जब एक पिकअप को रोकने का ईसारा किया गया तो पिकअप चालक बिना रुके तेज गति से गाड़ी दौडाने लगा बाहन को संदिग्झ मानकर पुलिस कर्मियों ने जब वाहन क् पीछा किया तो चालक उनके हत्थे पड़ गया आरोप है कि मित्र पुलिस ने पिकअप चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। यद्यपि चालक काल आरोप है कि सुविधा शुल्क न देने पर उसे पुलिस ने पीटा बाद मे आसपास के लोगों के मौके पर पहुंचने पर पुलिस कर्मियों ने खुद उसे अस्पताल पहुंचाया

इस घटना की सूचना मिलने पर चालक के गांव वालों ने अस्पताल पहुंचे चालक के गाव वालों ने जमकर हंगामा काटा । पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी ।पुलिस पर आरोप है कि जैसे ही चालक ने वाहन रोका तो तीनों पुलिसकर्मियों ने उसे सीट से खींचकर उस पर लाठी बरसा दीं। इस घटना में उसे गंभीर चोट आईं और वह चीखता रहा। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों से घटना कारण पूछा।आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी भी नियम-कानूनों की दुहाई देकर समझौते के लिए दबाव बनाते रहे। उच्चाधिकारी जांच की बात कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। देर रात जांच और उपचार के बाद घायल चालक को अस्पताल से घर भेज दिया गया। सी ओ रानीखेत अमित वर्मा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। चेकिंग के दौरान चालक के वाहन समेत भागने की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच होगी। यदि चालक की पिटाई हुई है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.