133 total views

एसओजी/एएनटीएफ व सल्ट पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता लगमभग 4.50 लाख रु0 के गांजे के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार, कार सीज


अल्मोड़ा 2नवम्बर को तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेत व ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के नेतृत्व में जनपद की एस0ओ0जी0/एएनटीएफ की सूचना पर थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद की पुलिस टीम व एस0ओ0जी0/एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चितौड़खाल रोड पर वाहन संख्या-UK11-5934 आल्टो कार को रोककर चैक किया गया, कार में चालक सहित 03 व्यक्ति बैठे थे, कार की तलाशी लेने पर तीन कट्टों में कुल 30.650 किग्रा गांजा (4,59,750 रु0 कीमत ) बरामद होने पर, वाहन को सीज कर तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि तीनों व्यक्ति गांजे को सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से इकट्ठा कर तराई की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम

  1. सुरेश राम उम्र-35 वर्ष पुत्र लाल राम निवासी रुड़ोली थाना –सल्ट अल्मोड़ा ।
  2. सदानन्द उम्र-49 वर्ष पुत्र आनन्द राम निवासी- रुड़ोली थाना –सल्ट अल्मोड़ा ।
  3. सुरेश राम उम्र 44 वर्ष पुत्र कल्याण राम रुड़ोली थाना –सल्ट अल्मोड़ा ।
    बरामदगी- 30.650 किलोग्राम गांजा ।
    कीमत- 4,59,750 रुपये
    पुलिस टीम-
  4. थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद थाना सल्ट
  5. का0 मनोज रावत, थाना सल्ट
  6. का0 भूपेंद्र पाल, एसओजी/एएनटीएफ, अल्मोड़ा।
  7. का0 मनमोहन सिंह एसओजी/एएनटीएफ, अल्मोड़ा।
  8. का0 मदन बोरा, थाना सल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.