155 total views

एसएसपी के निर्देश पर सीओ अल्मोड़ा व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाया नगर में औचक चैकिंग अभियान


अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा को कतिपय माध्यमों से सूचना प्राप्त हुई की नगर में कुछ स्थानों पर युवाओं द्वारा गुट बनाकर नशाखोरी की जा रही है एसएसपी अल्मोड़ा अल्मोड़ा ने सूचना का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व SSI कोतवाली अल्मोड़ा को नगर में औचक चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा* के निर्देशन में SSI सतीश चंद्र कापड़ी कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा और चौकी एनटीडी, बेस व धारानौला में नियुक्त चीता मोबाइल कर्म0गणों द्वारा सभी संभावित स्थानों पर दिनाक- 01/11/2022 की सायं चैकिंग की गयी। चैकिंग फीडबैक हेतु सीओ अल्मोड़ा द्वारा स्वयं नगर के मोहल्लों, भोटिया मार्केट, एडम्स कालेज के निकट ,साईं बाबा मंदिर एनटीडी, राजपुरा व ढूंगाधारा में पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। इन स्थानों में मौजूद लोगों से पूछताछ कर युवाओं द्वारा नशाखोरी की जानकारी ली गयी, दौराने चैकिंग किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गयी। सीओ अल्मोड़ा द्वारा लोगों को नशे दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए जागरुक किया गया। लोगों से नशे की रोकथाम हेतु नशाखोरी आदि की सूचना पुलिस को देने हेतु कहा, आमजन को यह भी बताया कि नशे आदि की सूचना देने पर सम्बन्धित की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशानुसार नगर में उक्त चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा, किसी भी प्रकार की गतिविधि प्रकाश में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.