112 total views

एसएसपी अल्मोड़ा व पुलिस बल के देशभक्ति, एकता व अखण्डता के नारों से गुंजायमान हुआ शहर
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस बल के जोश व जूनून देख लोगों में भी जागृत हुई एकता व अखण्डता की लहर

एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस बल को राष्ट्र की एकता, अखण्डता व सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की दिलाई शपथ व नगर में किया राष्ट्रीय एकता दिवस March Past *श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* ने आज दिनांक- 31 अक्टुवर को *भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती “ राष्ट्रीय एकता दिवस”* के अवसर पर पुलिस कार्यालय में उपस्थित पुलिस बल को *राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने* सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी। इसके उपरान्त *SSP ALMORA* की अगुवाई में *लोगों में एकता व अखण्डता की भावना को जागृत करने के लिए अल्मोड़ा पुलिस द्वारा मार्च पास्ट* किया गया, जिसका *शुभारंभ SSP ALMORA* द्वारा पुलिस कार्यालय से किया गया, जो माल रोड होते हुए, केमु स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड तिराहा, शिखर तिराहा,मिलन चौक, लाला बाजार, चौक बाजार, कचहरी बाजार, जौहरी बाजार होते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में सम्पन्न हुआ। *SSP ALMORA ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम, एकता दिवस व अखण्डता के जोशीले नारे लगाकर मार्च पास्ट में शामिल पुलिस बल को उत्साह से भर दिया,* जोश और जुनून से सराबोर जवानों ने जोशीले नारों से शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया, *मार्च पास्ट को देख लोगों में एकता व अखण्डता की भावना जागृत हुई*। SSP ALMORA ने पुलिस बल व जनता को ड्रग्स के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए कहा कि *नशा एक आग की तरह जो पुरे समाज में फैलकर परिवारों को बर्बाद कर देता है*, इसलिए समाज के हर वर्ग को इससे सतर्क रहकर नशे रुपी आग को समाज में फैलने से रोकना है, जब समाज सुरक्षित रहेगा तभी हम और हमारा परिवार भी इस नशे रुपी आग से सुरक्षित रह सकेगा। *हम सब को मिलकर एकता के साथ नशे के विरुद्ध जंग लड़नी होगी, जिससे हम नशा मुक्त समाज का निर्माण करने में सफलता* प्राप्त कर सके। इसके अतिरिक्त समाज से ड्रग्स का नाश हो आदि नारे लगाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुकता का संदेश दिया। "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर जनपद के *समस्त थानों/फायर स्टेशनों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ के उपरान्त मार्च पास्ट* का आयोजन किया गया। एकता दिवस मार्च पास्ट में श्री गिरीश चन्द्र मल्होत्रा पूर्व बाँडी बिल्डिंग इण्टरनेशनल जज, श्री सुशील साह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष नगर अल्मोड़ा एवं एकता दिवस शपथ व मार्च पास्ट में अल्मोड़ा पुलिस के श्री विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा, निरीक्षक अशोक धनकड़, वाचक एसएसपी अल्मोड़ा, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा सतीश चन्द्र कापड़ी सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.