207 total views

अभी पिछले रविवार को ही प्रदेश में पटवारी लेखपाल परिक्षा सम्पन्न हुई थी इस परिक्षा को लेकर चौकाने वाली  खबर आ रही है । सूत्रों के अनुसार पटवारी लेखपाल परिक्षा का पेपर भी लीक हो गया है है मामले में  चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

एस टी एफ एस एस पी , आयुस अग्रवाल ने मीड़िया को जानकारी देते हुवे बताया  कि , पटवारी लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हुवा है ।एस टी एफ ने इस मामले मे चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।  मामले मे हरिद्वार के कनखल थाने मे मुकदमा पंजीकृत हुवा है । उन्होंने बताया कि UKPSC  के सेक्सन आफिसर  संजीव चतुर्वेदी (अति गोपनीय अनुभाग ) ने अपनी पत्नी के माध्यम से पेपर लीक करवाया । पेपर लगभग 35 छात्रों  के पास पहुचा । संजीव चतुर्वेदी से एस टी एफ ने  22लाख रुपये बरामद किये है ।

एस टी एफ को गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि पटवारी लेखपाल परिक्षा का पेपर लीक हुवा है ।  सूचना की पुष्टी  एस टी एफ के एस एस पी आयुष अग्रवाल ने की है उन्होंने बताया कि  गोपनीय जांच में आरोपों की  पुष्ठि होने पर उनके द्वारा 12 जनवरी 23 को हरिद्वार के कनखल थाने में , मु अ स 12/23 धारा 409 , 420 , 467, 468, 461 ,120बी ,व 3/4    भा द वि , उत्तर प्रदेश /उत्तराखण्ड़ सार्वजनिक परिक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम )निवारण अधिनियमम् 1998,  के तहत पंजीकृत कराया गया , । उक्त विवेचना में कार्यवाही  करते हुवे ,  चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । 

जिसमें 1-  संजीव  चतुर्वेदी  अनुभाग अधिकारी (अति गोपनीय )  उत्तराखण्ड़ लोक सेवा आयोग, 2-  राजपाल  पुत्र  स्व फूल चन्द मागेराम  निवासी ग्राम कुलचन्दपुर  उप्फ नथौड़ी , थाना गागलहेड़ी  सहारनपुर यू पी  हाल निवासी  ग्राम लुकरासा अम्बुवाला थाना पथरी   जनपद हरिद्वार

,3- संजीव कुमार पुत्र स्व  मांगेराम   हाल निवासी  न .जी -460, जर्स कन्ट्री ज्वालापुर

,  4- राजकुमार पुत्र सुग्गन सिंह  निवासी ग्राम सेठपुर , लक्सर जनपद हरिद्वार , को गिरफ्तार किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.