28 total views
अल्मोड़ा 06 फरवरी, 2023- उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन, शहरी विकास, देहरादून द्वारा नगर निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश/समय सीमा निर्धारित करते हुए सर्वेक्षण कार्य समयबद्ध रूप से कराकर शासन को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण कार्य को निर्धारित समय सीमा अन्तर्गत सम्पादित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी को जोनल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंनें नगर पालिका परिषद, अल्मोडा में निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा में दिनांक 08 फरवरी से 14 फरवरी, 2023 तक अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण कार्य किया जाना है, जिस हेतु प्रगणक व पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा में निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों से उक्त सर्वेक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।