144 total views

अल्मोड़ा-ऐतिहासिक व पौराणिक मां नंदा देवी मेले का शुभारंभ 31 अगस्त से 07 सितंबर, 2022 तकॖ सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों के आगाज के साथ आयोजित होने जा रहा है । इस मेले को सफल बनाए जाने हेतु नंदा देवी गीता भवन में एक विशेष बैठक पुलिस प्रशासन एवं नंदा देवी मंदिर समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा एवं संचालन सचिन/मुख्य संयोजक मनोज सनवाल द्वारा किया गया।
बैठक में सनवाल द्वारा पूर्व मैं आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं समिति के पदाधिकारियों के साथ मेले के सफल संचालन हेतु हुई गोष्टी के प्रत्येक बिंदु से अवगत कराया गया।
अध्यक्ष मनोज वर्मा ने सदन में कहां कि मेले मैं हजारों हजारों दर्शकों की भीड़ होने के कारण समिति को सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों को संचालित कराने हेतु नंदा देवी प्रांगण एवं ऐडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को मेला समिति का पूर्ण सहयोग दिए जाने हेतु कहां गया। बर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वह मेले में बाहरी अन्य जनपदों से आए हुए हर व्यापारी का सत्यापन अपने विभाग की तरफ से करवाने का कष्ट करेंगे।
बैठक में समिति के अन्य पदाधिकारियों द्वारा मेले का स्वरूप अच्छा हो यह सबको मिलकर प्रयास करने, मिल के कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने, मेला क्षेत्र मैं शांति व्यवस्था बनाए जाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल एवं सादी वर्दी में पुलिस के जवान तैनात किए जाने , हेतु कहां गया।

ब्यापार मण्ड़ल को बाहरी ब्यापारियों के आगमन पर आपत्ति ,समिति बोली वे किसी को नही रोक सकते


बैठक में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह द्वारा कहा गया कि नंदा देवी महोत्सव में बाहरी जनपदों से आने वाले ऐसे व्यापारीयों को नही बुलाया जाए जिससे नगर के व्यापारी प्रभावित हो। इस पर व्यवस्थापक मुन्ना वर्मा व एल के पंत द्वारा सदन में कहा गया कि समिति इस विधिक मसले पर कोई भी निर्णय ले सकती है क्योंकि जो भी व्यापारी व्यापार करते हैं वे सरकार को जीएसटी देते हैं उन्हें व्यापार करने से वंचित नहीं किया जा सकता। संजय शाह (रिकखू ) द्वारा कहा गया कि इस विधिक मामले पर समिति कोई निर्णय नहीं ले सकती । इस विषय में नगर पालिका परिषद एवं जिला प्रशासन व नगर व्यापार मंडल चाहें तो आपस में बैठक कर मसले का हल निकाल सकते है।

बालियन्टरों के बनाये जाय पहचान पत्र


बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विमल प्रसाद द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि महोत्सव में अराजक तत्वों एवं नशेड़ीयो से सख्ती से निपटा जाएगा । उनके द्वारा पुलिस प्रशासन एवं समिति के आपसी समन्वय हेतु मेला समिति के समस्त पदाधिकारियों सदस्यों एवं 25-30 वालंटियरों के पहचान पत्र बनवाये जाने हेतु कहा गया। उनके द्वारा नंदा देवी मार्ग पर आने जाने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने हेतु बैरिकेटिंग व्यवस्था करवाने तथा मेला परिसर में मेला अवधि तक अस्थाई पुलिस चौकी व पुलिस गार्द हेतु एक कमरे की व्यवस्था करवाने हेतु कहा गया। उनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने वाले स्थलों पर उचित विद्युत व्यवस्था करवाएं जाने, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आने जाने हेतु मुख्य द्वार चिन्हित करवाए जाने को कहा गया। महोत्सव के दौरान 3 सितंबर से 6 सितंबर, 2022 तक शिखर तिराहे से ऐडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज तक सायं 4:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक किसी भी प्रकार के वाहन की आवाजाही दोनों तरफ से नहीं होगी। आपात परिस्थिति के वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा , संयोजक मनोज सनवाल मुख्य सांस्कृतिक संयोजक ताराचंद जोशी, सह सांस्कृतिक संयोजक/ मीडिया प्रभारी (मेला) अमरनाथ सिंह नेगी, अर्जुन बिष्ट मेला सह संयोजक, किशन गुरुरानी सलाहकार, रवि गोयल, जीवन नाथ वर्मा, संजय शाह (रिंकखू) , दिनेश साह, ,नरेंद्र वर्मा मंदिर व्यवस्थापक ,पंकज परगई, कुलदीप मेर, एन एस बिष्ट , ललित किशोर पंत मंदिर सह व्यवस्थापक, सुशील शाह नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष, नमन बिष्ट , दीपक कपूर तथा पुलिस प्रशासन की तरफ से विमल प्रसाद पुलिस अधीक्षक, सतीश चंद्र कापड़ी एसएसआई कोतवाली, संजय जोशी उप निरीक्षक मौजूद रहे।
अंत में अध्यक्ष मनोज वर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं समिति के पदाधिकारी, सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.