133 total views

नन्दा देवी मेले के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था में SSP ALMORA ने किया आंशिक परिवर्तन
एलआरसाह रोड पर चौपहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंधि

अल्मोड़ा 01सितम्बर आज से 07सितम्बर /2022 तक लगने वाले नंदा देवी मेले के दौरान आम जनमानस को यातायात सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए श्री प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मेले के दौरान अल्मोड़ा नगर की एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर तिराहे तक यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। दिनांक 01/09/2022 से नंदा देवी मेला समाप्ति तक *नगर के एलआरसाह रोड पर यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी-

👉 दन्या, पिथौरागढ से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन धारानौला करबला होते हुए जाएंगे ।
👉 बागेश्वर से अल्मोड़ा को आने वाले वाहन (टैक्सी /प्राइवेट) NTD से धारानौला – करबला होते हुए या NTD से लक्ष्मेश्वर पांडेखोला होते हुए जायेंगे।
👉 एलआरसाह रोड पर NTD से जेल रोड होते हुए शिखर की ओर जाने वाले सम्पूर्ण चौपहिया वाहन मेला समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेंगें।
👉 एलआरसाह रोड पर सम्पूर्ण दोपहिया वाहन शिखर से साई मन्दिर के बीच समय सायं 4:30 बजे से मेला समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेंगे ।
👉 जिन स्कूल वाहनों को पूर्व में एलआरसाह रोड आवागमन की अनुमति दी गई थी, वो वाहन स्कूल बन्द होने के समय वापसी में साई मंदिर से शिखर की ओर न आकर NTD की ओर जाएंगे।

धारानौला रोड , मॉल रोड व लोअर मॉल रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.