135 total views

अल्मोड़ा 1 सितम्बर खटीमा गोलीकांड की बरसी पर समूचा उत्तराखण्ड राज्य आन्देलन मे अपनी शहादत देने वाले नायकों को याद कर रहा है ।, 1 सितम्बर, 1994 को उत्तराखण्ड के आन्दोलनकारी लोकतंत्र के इतिहास में धब्बे के के रुप में याद किया जाता है क्योंकि इस दिन शांतिपूर्ण और अहिंसक आन्दोलन कर रहे उत्तराखण्ड़ आन्दोलनकारियों पर पुलिस ने बिना चेतावनी दिये फायरिंग कर दी, सात घरों के चिराग बुझा दिये। शदीदो में

१- अमर शहीद स्व० भगवान सिंह सिरौला
२- अमर शहीद स्व० प्रताप सिंह
३- अमर शहीद स्व० सलीम अहमद
४- अमर शहीद स्व० गोपीचन्द
५- अमर शहीद स्व० धर्मानन्द भट्ट
६- अमर शहीद स्व० परमजीत सिंह
७- अमर शहीद स्व० रामपाल

इस शहादत दिवस पर अपना सरिवोच्च बलिदान देकर राज्य स्थापना की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम उठाकर शहीगों ने अपने बुलन्द इरादों का परिचय दियी था ।इस दिवस पर उत्तराखण्ड़ लोक वाहिनी , उत्तराखण्ड क्रान्ति दल महिला मन्च , षहित राज्य आन्दोलनकारी संगठनो ने अपनी श्रद्धान्जली दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.