136 total views
महाराष्ट्र मे बदले राजनैतिक घटनाक्रम के बीच सुप्रिम कोर्ट ने राज्य सरकार को कल यानि 30 जून को फ्लोर टैस्ट के आदेश दे दिये है । पर कोर्ट ने कहा है कि अन्तिम फैसला सुप्रिम कोर्ट द्वारा निर्धारित फैसले की तिथि के बाद ही होगा । महाराष्ट्र मे शिवसेना ने अपने बागी विधायको को अयोग्य घोषित करने हेतु नोटिस दिया है । तो इस बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोस्यारी ने कल यानि तीस जून को फ्लोर टैस्ट कराने के आदेश दिये है । जिसके खिलाफ सरकार सुप्रिम कोर्ट में गई थी ।
अब नये घटमाक्रम के अनुसार महाराष्ट्र मे फ्लोर टैस्ट तो होगा पर इसके नतीजे बागियों की सदस्यता रहने या ना रहने पर निर्भर करेगा ।एक संम्भावना यह भी है कि महाराष्ट्र के सी एम फ्लोर टैस्ट से पहले त्यागपत्र भी दे सकते है । उन्होंने त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी है ।
