110 total views

नैनीताल राष्ट्रीय लोक अदालत में 38 वादों का निस्तारण कर  दिया गया  जिसमें 3,87,7,353 का  ब्यवस्धाकरण किया गया  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देश एवं  उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल और बुजुर्ग सह कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड विधि राज्य सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश में उच्च न्यायालय विधि सेवा समिति, नैनीताल द्वारा   04 मार्च को  उच्च न्यायालय, नैनीताल में 02 खण्ड याचिका कर, राष्ट्रीय लोक अदालत को आरोपित किया गया। उत्तराखण्ड स्टेटक सर्विस अथॉरिटी, नैनीताल के सदस्य-सचिव/जिला जज आरके खुल्बे द्वारा मीडिया को  बताया गया है कि शनिवार को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत मे बनिद्वान न्यायधीस शरद कुमार शर्मा की खण्ड पीठ द्वारा 28 एवं विद्वान न्यायधीस आलोक कुमार वर्मा की खण्ड याचिका के द्वारा 10 वादों का निस्तारण किया गया। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 314 सत्यवाद पंजीकृत जिसमें से 38 वादों का निस्तारण कर 3,87,7353  का  ब्यवस्थाकरण किया  गया

Leave a Reply

Your email address will not be published.