21 total views
देहरादून – खबर राजधानी देहरादुन से है यहा एक बृद्धा महिला की किसी अज्ञात ब्यक्ति ने गला रेत कर हत्या कर दी यग महिला घर मे अकेले ही रह रही थी सूचना पर पुविस मौके पर पहुची पुलिस ने पन्तनामा भरकर शव को पोस्ट मास्ट्रम के लिये भेज दिया है , । आशंका ब्यक्त की जा रही है , कि हत्यारा कोई जान ं पहचान का भी बो सकता है , बृद्धा मे अन्दर से दरवाजा खोला , पुलिस हत्या के पीछे लूट को वजह मान रही है । तथा जांच पड़तात हेतु सभी संभावित कार्यवाही की जा रही है ।
इस सम्बन्ध में परिजनों का कहना है कि कि 75वर्षीय बृद्धा कमलेश ने जब फौन नही उठाया तो परिजनों को संन्देह हुवा । उन्होंने पुलिस को सूचना दी जब पुलिस मौके मे पहुंची तो घर का दृष्य देखकर आवाक रह गई पुलिस हत्या खोजबीन कर रही है